मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रायल की तैयारियां हैं पूरी पर लोगों को आगे आकर वॉलेंटियर बनने के लिए करना होगा जागरूक- विश्वास सारंग - चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज गांधी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही भारत बॉयोटेक और आईसीएमआर के संयुक्त तत्वाधान में बन रही को-वैक्सीन का ट्रायल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे.

minister-vishwas-sarang-arrived-to-take-stock-of-the-preparations-for-the-co-vaccine-trial
निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सारंग

By

Published : Dec 2, 2020, 5:04 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही भारत बॉयोटेक और आईसीएमआर के संयुक्त तत्वाधान में बन रही को-वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने वाला है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग वैक्सीन साइड पर पहुंचे.

मंत्री विश्वास सारंग ने लिया तैयारियों का जायजा

व्यवस्थाएं हैं पूरी

निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि वैक्सीन ट्रायल की तैयारी पूरी हो चुकी है. पर अभी जितने लोगों को वोलेंटियर बन कर हिस्सा लेना चाहिए, उसमें कमी आ रही है. जिसके लिए हमने तय किया है कि हम जन जागरण करेंगे. अगर लोगों में ट्रायल को लेकर कोई भ्रांतियां है तो उसे दूर करेंगे. व्यवस्थाओं में कहीं कोई कमी नहीं है, अभी वॉलिंटियर की संख्या कम है. इसलिए केवल एक अस्पताल में ट्रायल शुरू किया गया है और जैसे ही वॉलिंटियर्स आगे आएंगे और संख्या बढ़ती है तो जीएमसी में भी जल्द ही ट्रायल शुरू होगा.

ओपीडी का समय केंद्र सरकार की गाइड लाइन से हुआ तय

पिछले दिनों चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से सभी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के समय में बदलाव किया गया था जिसका विरोध मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किया है. इस बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर ओपीडी का समय तय किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इलाज मिले,समय से इलाज मिले. यह केंद्र सरकार की गाइड लाइन है.

पीपुल्स अस्पताल में शुरू हो चुका है ट्रायल

बता दें कि भारत बायोटेक और आईसीएमआर के तत्वाधान में बन रही स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को वैक्सीन का ट्रायल राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल पीपल्स में पिछले सप्ताह में शुरू किया गया है. जिसमें अब तक करीब 35 वॉलिंटियर्स ने आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं जल्द ही गांधी मेडिकल कॉलेज में भी ट्रायल घायल शुरू होने की उम्मीद है क्योंकि हो सकता है कि इस सप्ताह में भारत बॉयोटेक की टीम यहां निरीक्षण करने के लिए आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details