भोपाल। मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने केंद्र की मोदी सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण ना सिर्फ किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं बल्कि बड़े पैमाने पर सड़कों को नुकसान हुआ है और कई सरकारी और निजी इमारतें भी ध्वस्त हुई है.
मंत्री ने मोदी सरकार पर संघीय ढांचे का पालन न करते हुए कहा कि जहां उनकी सरकारें या गठबंधन सरकारें हैं. वहां तो मदद कर रही है. लेकिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मामले में गूंगी बहरी बनी हुई है और उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में बनाई गई सड़कें एक ही बारिश में गड्डे बन गईं.