मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाठ्यक्रम में राम के जीवन को शामिल करना अच्छी बात: मंत्री ऊषा ठाकुर - मंत्री ऊषा ठाकुर

भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को पहली बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय पहुंचे. सिंधिया के आरएसएस कार्यालय पहुंचने का पर्यटन संस्कृति और आध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर ने स्वागत किया है. साथ ही स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में भगवान राम के जीवन को शामिल करने को अच्छी पहल बताया.

minister-usha-thakur-
मंत्री ऊषा ठाकुर

By

Published : Aug 26, 2020, 7:49 PM IST

भोपाल। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पहली बार पहुंचे. सिंधिया के आरएसएस कार्यालय पहुंचने को मंत्री ऊषा ठाकुर ने स्वागत योग्य बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंधिया उस जगह पहुंचे, जो हमारा मातृ संगठन है और वो शिक्षा देकर सामाजिक कार्य करने को प्रेरित करता है.

मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान

स्कूली पाठ्यक्रम में भगवान राम के जीवन को शामिल करने पर उन्होंने कहा कि, यदि आदर्श महापुरूषों की जीवन शैली से नई पीढ़ी में अच्छे संस्कार आते हैं, तो इसमें बुराई की बात नहीं है. उनका कहना है कि, दोबारा नैतिक शिक्षा का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां भी चल रही हैं. इसके साथ ही यदि भगवान राम जैसे महापुरुषों की जीवन शैली के बारे में पढ़कर यदि युवा पीढ़ी अच्छे संस्कार, अच्छी शिक्षा पाती है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details