मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरसः स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई समीक्षा बैठक, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने समीक्षा बैठक बुलाई और संदेश जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील है.

minister-tulsi-silawat-appeals-to-people-to-be-cautious-about-corona-virus-in-bhopal
कोरोना वायरस पर कमलनाथ सरकार अलर्ट

By

Published : Feb 3, 2020, 7:30 AM IST

भोपाल। कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से शुरू होकर एशियाई देशों में भी धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है. इस वायरस से बचने के लिए सभी देश लगातार प्रयास कर रहे हैं, वहीं प्रदेश में भी इस वायरस से बचने की कवायद शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक इस वायरस से पीड़ित कोई भी मरीज प्रदेश के सामने नहीं आया है, लेकिन सावधानी के तौर पर पूरी सजगता बरती जा रही है.

कोरोना वायरस पर कमलनाथ सरकार अलर्ट

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी को भी कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार के द्वारा इसकी रोकथाम के लिए सभी बड़े अस्पतालों में व्यवस्था शुरू कर दी गई है, साथ ही सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सजग रहने के लिए कहा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस कंट्रोल-रूम, दूरभाष टोल-फ्री नम्बर-104, रोजाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा. जो कमला नेहरू अस्पताल, हमीदिया अस्पताल के पास राजधानी में बनाया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी शंका का समाधान टोल-फ्री नम्बर-104 पर प्राप्त करें.

मंत्री सिलावट ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं, हाथ न मिलाएं, गले न लगाएं . हाथों को स्वच्छ पानी से धोएं, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ और पौष्टिक आहार का सेवन करें. मास्क का उपयोग करें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें.

बता दें कि हाल ही में चीन के हुबई प्रांत के वुहान शहर से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. जिसके लक्षण तेज बुखार, सूखी खांसी, कमजोरी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ है. चीन के वुहान शहर और प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति से इस संक्रमण के फैलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details