भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. ये आदेश उन्होंने फूड इंस्पेक्टर और खाद्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिया. मंत्री सिलावट ने यह निर्देश आगामी त्योहारों को देखते हुए दिए हैं.
भोपाल: स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मिलावटखोरों के खिलाफ दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश - Rasuka
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मिलावट खोरों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही है. मंत्री ने भोपाल में आयोजित फ़ूड इंस्पेक्टर और खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें मंत्री ने मिलावट खोरों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए है.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि मिलावटखोरी के प्रति जो कमी दिख रही थी. उसको ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से मिलावट के खिलाफ कार्रवाई में साथ देने की अपील की. मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मिलावटखोर को छोड़ना नहीं है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.
सिलावट ने कहा कि प्रदेश में मिलावटखोरों पर चार हजार एफआईआर दर्ज हुई है. 16 लोगों पर रासुका लगी है. अभी 13 सौ सेंपल की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसकी समीक्षा करके उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.