भोपाल।छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अभी कुछ समय पहले गृहमंत्री अमित शाह छग आए थे, शायद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देकर बताया हो कि हम यहां मौजूद हैं. वहीं राहुल गांधी के बंगला खाली कराने पर टीएस सिंह देव का कहना है कि बीजेपी सिर्फ ऐसे ही हथकंडे अपनाकर विपक्षी दलों को परेशान कर सकती है. टीएस सिंह देव का ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जिस तरह से नक्सलियों ने हमला किया है यह बेहद दुखद घटना है, जिसमें हमारे कई जवान शहीद हुए हैं. यह नक्सलियों की कायराना हरकत है.
नक्सली हमले का अमित शाह कनेक्शन: भोपाल आए टी एस सिंह देव ने ETV Bharat से खास बात करते हुए यह बात कही. टी एस सिंह देव ने कहा कि नक्सलियों ने पहले भी हमले किए हैं और अभी भी हमले करते आ रहे हैं और हो सकता है कि आने वाले समय में भी हमले करते रहेंगे. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. टी एस सिंह देव ने कहा कि नक्सली अक्सर चुनाव और बरसात से पहले इस तरह ही घटनाओ को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से भी जोड़कर देखा जा सकता है क्योंकि अमित शाह जिस तरह से छत्तीसगढ़ आए थे और उसके बाद नक्सली यह दर्शाना चाहते हैं कि वह अभी भी यहां पर मौजूद हैं. वहीं टीएस सिंह देव ने कहा कि देश में 2013 के बाद नक्सली घटनाओं में कमी आई है. नक्सली समस्याओं से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय में अब तक कोई कमी नहीं देखी है.