भोपाल। प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच बैठक, बयान और चुप्पियों का दौर जारी है. इसी बीच 17 तारीख को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए राज्यपाल ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद सीएम हाउस में कांग्रेस नेताओं की गहन मंत्रणा की गई, जिसके बाद सीएम हाउस से बाहर निकले वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि सीएम इस्तीफा नहीं देंगे.
मंत्री तरुण भनोत का बड़ा बयान, कहा- मुख्यमंत्री नहीं देंगे इस्तीफा - mp political drama
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच बैठक, बयान और चुप्पियों का दौर जारी है. सीएम हाउस में कांग्रेस नेताओं की गहन मंत्रणा के बाद वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि सीएम इस्तीफा नहीं देंगे.
सीएम नहीं देंगे इस्तीफा : मंत्री तरुण भनोत
मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की बैठक में विधायक और मंत्री शामिल हुए, जिसमें आगे आने वाली स्थिति को लेकर रणनीति बनाई गई. वहीं विधायकों को सजग रहने के लिए कहा गया. बैठक से बाहर आए वित्त मंत्री तरुण भनोत ने सीएम के राजभवन जाने के सवाल पर कहा कि सीएम इस्तीफा नहीं देंगे. वह सिर्फ राज्यपाल से विभागों को लेकर चर्चा करने गए हैं.