भोपाल। मध्य प्रदेश में 16 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है, बजट कैसा होगा इसको लेकर लगातार सीएम कमलनाथ, मंत्री तरुण भनोत अधिकारियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं. इस बार किस तरीके से पारंपरिक स्त्रोत के अलावा दूसरे स्त्रोत भी बनाए जाए जा रहे हैं, जिससे मध्य प्रदेश के खजाने में बढ़ोतरी हो सके.
वित्त मंत्री तरुण भनोत 18 मार्च को पेश करेंगे बजट, नहीं लगाया जाएगा कोई नया कर - minister tarun bhanot to present budget
वित्तमंत्री तरुण भनोत 18 मार्च को सदन में बजट पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि, बजट जनता के हक में आएगा. साथ ही भनोत ने कहा कि इस बार कोई कर नहीं लगाया जाएगा.
वित्तमंत्री का बजट को लेकर कहना है कि, बजट 18 मार्च को सदन में पेश होगा. उन्होंने कहा कि, जो भी बजट आएगा वो जनता के हक में आएगा, कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा, आने वाला बजट जनता को राहत देने वाला बजट होगा.
वित्त मंत्री भनोत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी को यह जवाब देना चाहिए कि उनके नेता अरविंद भदौरिया, आशुतोष तिवारी और विदिशा सांसद कहां हैं. विधायकों के बंधक बनाने के सवाल पर भनोत का कहना है कि, उन्होंने कभी नहीं कहा कि विधायकों को बंधक बनाया गया है.