मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश पर्यटन को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, प्लास्टिक मुक्त होंगे सभी पर्यटन स्थलः मंत्री

मध्यप्रदेश के 64 वें स्थापना दिवस पर राजधानी भोपाल में पर्यटन विभाग ने अर्ध वार्षिक मैनेजर्स मीट का आयोजन किया. जहां उत्कृष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों को मंत्री ने सम्मानित किया.

सुरेंद्र सिंह बघेल

By

Published : Nov 1, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 1:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर राजधानी भोपाल में पर्यटन विभाग ने अर्ध वार्षिक मैनेजर्स मीट का आयोजन किया. जिसमें पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार 2018-19 से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया.

मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस महीने में जो पहचान बनाई है, उसके लिये निगम के अधिकारी-कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं. पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में रोजगार-निवेश की व्यापक संभावना है. इसके लिये निगमकर्मी प्रोफेशनल नजरिये से काम करें. पर्यटन नीति के अन्तर्गत फिल्म टूरिज्म, एडवेन्चर टूरिज्म एवं वॉटर टूरिज्म की गतिविधियों का विस्तार करें. बघेल ने इन क्षेत्रों में निवेश की योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

अर्ध वार्षिक मैनेजर्स मीट में पहुंचे मंत्री सुरेंद्र सिंह

पर्यटन सचिव फैज अहमद किदवई ने कहा कि होटल्स और रिसॉर्ट्स स्थानीय स्तर पर पर्यटन की जानकारी जुटाकर सोविनियर प्रकाशित करें. जिसमें ब्रांडिंग और स्थानीय पर्यटन की जानकारी समाहित हो. पर्यटन की प्रॉपर्टी का ब्रोशर भी तैयार करें. केरल राज्य की तरह मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित करने के प्रयास किये जाएंगे.

ग्रामीण क्षेत्र में स्टे-होम से पर्यटकों को लुभाया जा सकता है. ये जानकारी होटल्स और रिसॉर्ट्स की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराएं. केरल राज्य की तरह मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित करने के प्रयास किये जाएंगे. बेतवा रिट्रीट ओरछा में वहां के अधिकारी-कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बिना बेतवा नदी में बाढ़ में फंसे लोगों को रात में ही रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई थी. मंत्री ने समारोह में रेस्क्यू टीम के लीडर संजय मल्होत्रा प्रबंधक के साथ पूरी टीम को 11-11 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Last Updated : Nov 1, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details