भोपाल। कमलनाथ सरकार में मंत्री सुखदेव पांसे ने प्रदेश में चल रहे उठापटक पर बयान देते हुए कहा है कि, 'कांग्रेस की सरकार 5 साल नहीं 10 साल तक चलेगी'. बीजेपी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि, बीजेपी नेताओं की ये हड़बड़ाहट है. अब ई-टेंडरिंग घोटालों का खुलासा होने वाला है. जिसकी वजह से बीजेपी दबाव की राजनीति कर रही है.
सत्ता के लालच में बीजेपी कर रही निम्न स्तर की राजनीतिः सुखदेव पांसे - भोपाल न्यूज
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी को सत्ता का लालच है. जनता ने उन्हें विपक्ष की भूमिका में बैठाया है, बावजूद इसके बीजेपी सत्ता हथियाने के लिए निम्न स्तर की राजनीति कर रही है.
मंत्री ने कहा कि, 'बीजेपी को सत्ता का लालच है. प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 28 सांसद जिताए, लेकिन वो सांसद जनता की मांगों को संसद में नहीं रख रहे हैं. प्रदेश के बजट में कटौती कर दी गई, लेकिन किसी सांसद ने आवाज नहीं उठाई'.
मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ को राजनीति का लंबा अनुभव है. वे कहते कम, करते ज्यादा हैं. प्रदेश में कमलनाथ सरकार लगातार विकास कार्य करवा रही है. जिससे बीजेपी घबराई हुई है. मंत्री ने कहा कि, ये तो सिर्फ ट्रेलर है, जब विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने का समय आएगा, तब बीजेपी को सीएम कलनाथ उसका चेहेरा दिखा देंगे.