मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री का केपी यादव पर पलटवार, कहा- 'सिंधिया का चमचा होना बुरी बात नहीं' - Labor Minister Mahendra Singh Sisodia

बीते दिनों बीजेपी सांसद केपी यादव ने श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा बताया था. इसके जवाब में श्रम मंत्री का बयान सामने आया है. जानिए उन्होंने क्या....

minister singh sisodia
कमलनाथ के मंत्री का केपी यादव पर पलटवार

By

Published : Jan 17, 2020, 2:27 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 7:26 AM IST

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की भक्ति में कमलनाथ के मंत्रियों की होड़ सी लगी हुई है. पद का ख्याल किए बिना कभी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर चरण वंदना करते हैं, तो कभी महिला एवं बाल विकास मंत्री अंतिम सांस तक सिंधिया की पूजा करने वाला बयान देती नजर आती हैं. पिछले दिनों बीजेपी सांसद केपी यादव द्वारा श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा बताए जाने का मामला गरमाया हुआ है. इस मामले में मंत्री सिसोदिया ने केपी यादव पर पलटवार किया है.

कमलनाथ के मंत्री का केपी यादव पर पलटवार

गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव पर पलटवार करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि 'अगर मैं उनका चमचा हूं तो इसमें दिक्कत क्या है'. श्रम मंत्री ने कहा कि 'उन्होंने केपी यादव के सवाल का जबाव दे दिया है, अब उन्हें जो कहना है वह कह सकते हैं, क्योंकि चमचा होना कोई बुरी बात नहीं है. चमचा मतलब अनुयायी और शुभचिंतक होता है और सिंधिया मेरे आधार के केंद्र में हमेशा रहेंगे.'

श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर आयोजित किए गए नववर्ष मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने साफ कर दिया कि वह सिंधिया के फॉलोअर हैं जिसे जो कहना है कहे. इससे पहले भी श्रममंत्री ने केपी यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि क्या वे सिंधिया की गाड़ी के आगे-पीछे नहीं घूमते थे.

Last Updated : Jan 17, 2020, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details