भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने विभाग की वार्षिक समीक्षा मीटिंग में साल भर के कार्यों और आय व्यय का आंकड़ा प्रस्तुत किया. इस दौरान मंत्री ने प्रदेशभर के आला अधिकारियों की नर्मदा भवन में बैठक ली. 2021 मे परिवहन विभाग ने 2 हजार 407 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा था. जिसका 2 हजार 554 करोड़ प्राप्त कर लिया है. आगे विभाग कोशिश में लगा हुआ है.
- परिवहन अधिकारियों पर सख्ती की तैयारी में मंत्री
मंत्री गोविंद सिंह ने बैठक में नाके पर अधिकारियों की लापहरवाही सहित तमाम शिकायतों पर सख्ती बरतने के संकेत दिए. आरटीआई के नाकों पर कर्मचारियों के तैनात रहने, मोबाइल ऑन रखने, अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों को रोकने और जांच के नाम पर परेशान करने की शिकायत आने पर भी कड़े कदम उठाने की बात कही है. इसके अलावा आरटीओ ऑफिस में अब आम लोगों को आना-जाना न पड़े इसके लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. साथ ही विभाग महिलाओं को अब कमर्शियल वाहन चलाने की अनुमति देने की भी तैयारी कर रहा है. इससे नए रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे.