भोपाल। प्रदेश में 1 जून से कोविड-19 अनलॉक की तैयारी है, इसके मद्देनजर भोपाल में कर्फ्यू अब और भी सख्त कर दिया गया है, ताकि संक्रमण को खत्म किया जा सके. इस बीच प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री खुद लोगों को जागरूक करने भोपाल की सड़कों पर निकल पड़े हैं. मंत्री सारंग ने लोगों से कोविड-19 की सभी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.
कोरोना के खिलाफ एक्शन में मंत्री सारंग, अब लोगों से की ये बड़ी अपील, देखें वीडियो
प्रदेश में अनलॉक से पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री खुद लोगों को जागरूक करने सड़कों पर निकल पड़े हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की.
मंत्री विश्वास सारंग
मामा शिवराज ने सुनी भांजी की गुहार, रेनू के पिता के लिए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का कराया प्रबंध
होम आइसोलेट मरीजों का जाना हाल-चाल
इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेटेड मरीजों से बात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान मंत्री सारंग ने बताया कि कोविड-19 की तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग और कर्फ्यू विड्रॉल करने के लिए 6 समितियों का गठन किया गया है.