मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैरसिया में जल्द स्थापित होगा छोटा उद्योग सेंटर, MSME मंत्री ने की घोषणा - Berasia assembly

राजधानी भोपाल के बैरसिया विधानसभा में जल्द ही एक छोटा उद्योग सेंटर स्थापित होगा, जिसके बाद यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिसकी घोषणा खुद एमएसएमई मंत्री ओपी सखलेचा ने की है.

MSME Minister
MSME मंत्री

By

Published : Sep 18, 2020, 5:08 PM IST

भोपाल।बैरसिया विधानसभा के युवाओं के लिए खुशी की खबर है. बैरसिया में जल्द ही एक छोटा उद्योग सेंटर स्थापित होगा, जिसके बाद यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. आज फसल बीमा भुगतान योजना कार्यक्रम में बैरसिया आए एमएसएमई मंत्री ओपी सखलेचा ने इसकी घोषणा की है. इस दौरान बैरसिया के किसानों की फसल बीमा की 46.76 करोड़ की राशि उनके खातों में डाली गई.

दरअसल, बैरसिया विधायक विष्णु खत्री पिछले काफी समय से बैरसिया के युवाओं और बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर तलाशने में जुटे हुए थे, इसके लिए वो लगातार एमएसएमई मंत्री से बैरसिया में एक उद्योग स्थापित करने की मांग कर रहे थे. वहीं आज कार्यक्रम में बैरसिया आए एमएसएमई मंत्री ओपी सखलेचा से मांग की, जिसके बाद उन्होंने भरे मंच से घोषणा की और कार्यक्रम में मौजूद बैरसिया एसडीएम आरएन श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि यहां पर एक छोटा उद्योग सेंटर स्थापित करना है. जिसके लिए जल्द से जल्द जगह चिन्हित कर उसके कागजात एमएसएमई विभाग को भेज दें.

बता दें कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह मना रही है. इस दौरान पूरे एक साप्ताह तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में सिंगल क्लिक से बीमा दावा राशि का भुगतान किया है. उज्जैन के कालिदास अकादमी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के 22 लाख 51 हजार 188 किसानों को खरीफ 2019 की फसल के बीमा दावे का 4 हजार 688 करोड़ 83 लाख रुपया ई-अंतरण के माध्यम से भुगतान किया गया है. वहीं हर विधानसभा में सीएम के कार्यक्रम को लाइव सुना जा रहा है, जिसके चलते आज एमएसएमई मंत्री ओपी सखलेचा बैरसिया विधानसभा पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details