मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार राजनीतिक लाभ के लिए करती है राज्यपालों की नियुक्तिः मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही सियासत गर्म हो गई है. केंद्र सरकार पर बीजेपी पर तरह- तरह के आरोप लग रहे हैं, कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार राजनीतिक फायदे के लिए राज्यपालों की नियुक्ति करती है.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Nov 25, 2019, 11:25 PM IST

भोपाल। महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही विपक्षी पार्टियों की तरफ से बीजेपी और केंद्र सरकार पर तरह- तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार राजनीतिक फायदे के लिए राज्यपालों की नियुक्ति करती है. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं.

राजनितिक लाभ के लिए करती है राज्यपाल की नियुक्ति

बीजेपी करती है राज्यपालों का इस्तेमाल
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार महाराष्ट्र की जनता को अंधेरे में रख रही है. वर्मा ने राज्यपाल के निर्णय पर भी सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा की ऐसा लगता है की विधायकों की खरीद फरोख्त का मौका भाजपा को देना चाहते हैं. भाजपा वरिष्ठ नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए राज्यपाल के पद पर नियुक्त करती है और फिर राज्यपाल के पद का इस्तेमाल करती है.

सिंहस्थ और व्यापमं घोटाले की होगी जांच
सज्जन सिंह वर्मा ने सिंहस्थ और व्यापमं घोटाले और उसकी सुनवाई को लेकर कहा की, एक बार इस प्रकरण में ढील हो गयी थी, लेकिन अब इस मामले में कोई भी लापरवाही नहीं होगी. जिन तत्वों ने भ्रस्टाचार करके लाखों युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है, उन्हें सजा दी जाएगी. वर्मा ने कहा कि अब व्यापमं, सिंहस्थ और पेंशन का घोटाले के आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज कर रहेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्टेटस पर बोले वर्मा
उन्होंने कहा कि सिंधिया जी अभी आत्मचिंतन के दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें ही तय करना है कि प्रदेश और देश में उनकी भूमिका क्या होगी, लेकिन कांग्रेस को आज भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की जरूरत है और आत्मचिंतन के बाद सिंधिया जी एक महत्वपूर्ण पद पर काम करेंगे, उन्होंने ये भी कहा की जिस तरह माधवराव सिंधिया ने राजनीति में सुचिता स्थापित की थी, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details