मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, ऋणमाफी को लेकर किया ट्वीट - जय किसान फसल ऋण माफी योजना

कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने खरगोन के किसान की फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो किसान ऋण माफी प्रमाण पत्र पर तिलक लगा रहा है.

मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Oct 29, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 3:19 PM IST

भोपाल।प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट कर खरगोन के एक किसान की फोटो पोस्ट किया है. इसमें किसान ऋणमाफी प्रमाण पत्र पर बनी मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो पर तिलक लगा रहा है. ट्वीट कर मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ऋण माफी योजना पर बीजेपी राजनीति कर रही है.

मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट में लिखा कि ऋण माफी योजना किसानों की ज़िंदगी में खुशहाली लेकर आई है. खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थरवर में किसान मनोहर ठाकुर के 1 लाख 83 हज़ार रुपए का ऋण माफ होने पर उसने दीपावली पर ऋण माफी पत्र की पूजा कर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को तिलक लगाया.

एक और ट्वीट कर सचिन यादव ने लिखा कि भाजपा वाले मित्र भी ये तस्वीरें देखकर अब यह स्वीकार करें कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया है. वहीं बीजेपी किसानों को केवल गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है, जबकि प्रदेश का अन्नदाता ऋण माफी के बाद अब खुशहाल हो रहा है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details