मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमानक खाद बिक्री पर कृषि विभाग सख्त, मंत्री सचिन यादव ने कठोर कार्रवाई के दिये निर्देश - भोपाल न्यूज

कृषि मंत्री सचिन यादव ने अमानक खाद-बीज एवं कीटनाशक विक्रय पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है.

अमानक खाद बिक्री पर कठोर कार्रवाई के निर्देश

By

Published : Nov 2, 2019, 12:47 PM IST

भोपाल। प्रदेश में लगातार खाद, बीज और कीटनाशक की विक्रय कि खबरों के बाद, कृषि मंत्री सचिन यादव ने अमानक खाद-बीज और कीटनाशकों के विक्रय पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सचिन यादव ने नियमित रूप से खाद, बीज और कीटनाशक के सेंपल लेकर जांच कराने को कहा है.

अमानक खाद बिक्री पर कठोर कार्रवाई के निर्देश

कई नमूनों की कराई गई जांच

कृषि मंत्री के निर्देश पर एक अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रदेश में 5751 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गये, जिनमें 5619 नमूनों की जांच हुई है. इनमें से 5220 नमूने मानक तथा 399 नमूने अमानक पाए गए हैं. इन अमानक नमूनों का विक्रय प्रतिबंधित कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details