मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सचिन यादव ने किया एग्री स्टार्टअप्स कार्यशाला का शुभारंभ - राज्य सहकारी प्रबंधन संस्थान

राजधानी भोपाल की आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में एक दिवसीय एग्री स्टार्टअप कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ कृषि मंत्री सचिन यादव ने किया.

Agri Startups workshop in Bhopal
कार्यक्रम में मंत्री सचिन यादव

By

Published : Dec 4, 2019, 3:17 PM IST

भोपाल। आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कृषि मंत्री सचिन यादव ने किया. राज्य सहकारी प्रबंधन संस्थान भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री सचिन यादव के साथ ही इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी मौजूद रहे.


एक दिवसीय कार्यशाला का विषय 'एग्री स्टार्टअप्स रोल ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी इन कोऑपरेटिव डेवलपमेंट इन इंडिया' है, जिसके माध्यम से नौजवानों को कृषि के क्षेत्र में नए-नए नवाचारों की जानकारी उपलब्ध कराना है. ये कार्यशाला राज्य सहकारी प्रबंधन संस्थान द्वारा भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद के निर्देशन में आयोजित की गई.

एग्री स्टार्टअप्स कार्यशाला का शुभारंभ


कार्यशाला का शुभारंभ करने पहुंचे कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया देश के नौजवानों को उत्साहित और प्रेरित करने का काम सरकार को करना है कृषि के लिए छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जहां बच्चों को कृषि के क्षेत्र में उसकी मार्केट लिंकेज से लेकर नए-नए नवाचार के जरिए अपनी उपयोगिता साबित करें, इसके साथ ही प्रदेश के किसान साथियों को स्टार्टअप्स के माध्यम से जानकारियां दी जा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details