भोपाल। आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने भोपाल जिला आयुर्वेदिक कॉलेज और यूनानी चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बोर्ड की प्रभारी रजिस्टार डॉक्टर नीता तिवारी को हटाने के निर्देश दिए. डॉक्टर नीतू तिवारी को प्रभारी रजिस्टार के पद से हटाकर उन्हें उनके मूल पद स्थापना शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज भोपाल में पदस्थ किया गया है.
आयुष मंत्री ने किया निरीक्षण, आयुर्वेद यूनानी चिकित्सा परिषद की प्रभारी रजिस्टार को हटाया - Minister Ramkishore Kavre
आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने भोपाल जिला आयुर्वेदिक कॉलेज और यूनानी चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात की. साथ ही बोर्ड की प्रभारी रजिस्टार डॉक्टर नीता तिवारी की क्वालिफिकेशन के चलते उन्हें हटाने के निर्देश दिए.
मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि उन्होंने जांच के दौरान पाया कि संबंधित पद के लिए डॉ नीता तिवारी की क्वालिफिकेशन पूरी नहीं थी.उनका प्रोबेजन पीरियड भी पूरा नही हुआ था. जबकि इस पोस्ट के लिए कम से कम 5 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है. वहीं डॉ नीता तिवारी की ज्वाइनिंग 2016-17 की है. ये नियम के खिलाफ था. जिसके बाद उन्हें हटाने के तुरंत निर्देश दिए.
आयुष मंत्री ने निरीक्षण के दौरान जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भर्ती और ओपीडी में मौजूद मरीजों से भी बात की. इस दौरान एक मरीज ने बताया कि उन्हें कुछ दवाएं बाजार से खरीदनी पड़ती हैं. इस पर मंत्री ने अधिकारियों को सभी दवाएं अस्पताल से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. आयुष मंत्री ने आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा पंजीकरण और नवीनीकरण कार्यालय का भी मुआयना किया. इस दौरान आयुष मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद यूनानी चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में यदि कोई शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.