भोपाल। मंत्री प्रियवत सिंह मध्यप्रदेश में मचे सियासी भूचाल को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के सभी विधायकों को भोपाल बुलाया जाए.
मंत्री प्रियवत सिंह का बयान, कहा- विधायक बंधक नहीं तो मुलाकात करें - minister priyawrat singh on madhya pradesh political crisis
मंत्री प्रियवत सिंह ने सियासी भूचाल को लेकर कहा है कि बेंगलुरु में रुके विधायकों को भोपाल बुलाया जाए. अगर वे बंधक नहीं हैं तो उन्हें सामने आकर मुलाकात करनी चाहिए.
प्रियवत सिंह ने कहा कि अगर विधायक बंधक नहीं हैं तो भोपाल आने में क्या दिक्कत है. एक 73 साल के बुजुर्ग आदमी से पूरी भाजपा को इतना डर लग गया कि भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. आखिर विधायक स्वतंत्र है तो उनसे मिलने क्यों नहीं दिया गया.
उनका कहना है कि भाजपा ने कांग्रेस ने विधायकों को कैद करके रखा है उनसे मिलने जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे तो उनके लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया उनकी गिरफ्तारी कराने की तैयारी हो गई. उन विधायकों को वीडियो जारी करने की बजाय एक बार व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करनी चाहिए उसके बाद चाहे फिर वह भाजपा में जाएं या कांग्रेस ने इससे कांग्रेस पार्टी को कोई आपत्ति नहीं लेकिन हमारे विधायकों की की हालत खराब है जिसकी हमें चिंता है.