भोपाल।लंबे अंतराल के बाद आज शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया है. इस दौरान 28 मंत्रियों ने शपथ ली. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान देते हुए कहा कि टाइगर अभी जिंदा है. सिंधिया के इस बयान पर उनके समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इस बयान का मतलब है कि शिवराज और सिंधिया जनसेवक हैं और जनता की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है.
सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान, कहा- जरूरत पड़ी तो लाठी भी उठा लूंगा
शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं भी जनता का सेवक हूं और जनता के लिए झाड़ू उठा लूंगा, नाली साफ करूंगा और जनता की रक्षा के लिए जरूरत पड़ी तो लाठी भी उठाऊंगा. पढ़िए पूरी खबर...
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सिंधिया और शिवराज जनसेवक हैं क्योंकि दोनों नेता जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं और जन सेवा करना उनका लक्ष्य है, जरूरत पड़ेगी तो जनता के लिए सिंधिया शेर की भूमिका निभाएंगे. मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने कहा कि मैं भी जनता का सेवक हूं और जनता के लिए झाड़ू उठा लूंगां, नाली साफ करूंगा, जनता की रक्षा के लिए जरूरत पड़ी तो लाठी भी उठाऊंगा. तोमर को शिवराज मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थे.