भोपाल। लोकसभा चुनाव हारने के सात महीने बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. सिंधिया के इस दौरे को आगामी राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि, सिंधिया राज्यसभा की दावेदारी कर रहे हैं. सिंधिया समर्थक मंत्री प्रभुराम चौधरी का कहना है कि, वे देश के युवा नेता और क्षमतावान व्यक्ति हैं, वो पार्टी के लिए आकर्षक चेहरा भी हैं, ऐसे में पार्टी उनका उचित उपयोग जरूर करेगी.
लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिंधिया अलग-थलग नजर आ रहे थे, माना जा रहा था कि सिंधिया अकेले पड़ गए हैं. इसके साथ ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार के रूप में भी देखा जा रहा था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है.