मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीति आयोग की रिपोर्ट: शिक्षा की गुणवत्ता में दर्ज की गई गिरावट, स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी ये सफाई - स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी

नीति आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है. इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि, सरकार लगातार शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए काम कर रही है.

नीति आयोग की रिपोर्ट

By

Published : Oct 1, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:48 PM IST

भोपाल। नीति आयोग ने 'स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स' जारी कर दिया है. नीति आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है. जिसमें मध्य प्रदेश अपने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से भी पीछे है.

नीति आयोग की रिपोर्ट

नीति आयोग की रिपोर्ट में शिक्षा के मामले में प्रदेश 15वें नंबर पर है. रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा के सुधारों को तेजी से लागू करने में प्रदेश का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है.

नीति आयोग की रिपोर्ट
नीति आयोग की रिपोर्ट

नीति आयोग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि जबसे प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है. तभी से शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने का काम किया जा रहा है. आने वाले समय में शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा. जिसको लेकर सरकार ने कई कदम उठाए हैं. जैसे पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू की है.

नीति आयोग की रिपोर्ट

नीति आयोग की रिपोर्ट में पहले स्थान पर केरल, दूसरे पर राजस्थान, वहीं छत्तीसगढ़ 13वें स्थान पर है. सबसे फिसड्डी प्रदेश की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश शिक्षा की गुणवत्ता की रिपोर्ट में सबसे पीछे है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details