मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी लाइन के बाहर बयान देने वाले नेताओं पर सीएम कमलनाथ करेंगे कार्रवाई: मंत्री पीसी शर्मा - भोपाल न्यूज

कांग्रेस में पिछले 1 हफ्ते से मचे घमासान पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं और उन्होंने साफतौर पर मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों को हिदायत दी है कि अब अगर किसी ने अनर्गल बयानबाजी की, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री पीसी शर्मा का बयान

By

Published : Sep 6, 2019, 2:59 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में पिछले 1 हफ्ते से मचे घमासान पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ इसे लेकर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने साफतौर पर मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों को हिदायत दी है कि अब अगर किसी ने अनर्गल बयानबाजी की, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ विधायकों द्वारा मंत्रियों पर पैसे लेने के आरोप लगाए जाने पर कांग्रेस का कहना है कि यह सब बीजेपी द्वारा प्रायोजित खबरें हैं.

मंत्री पीसी शर्मा का बयान


इस मामले में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि कोई भी मंत्री या पदाधिकारी ऐसी कोई भी बयानबाजी करते हैं, जिससे सरकार की छवि खराब हो, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं मंत्री उमंग सिंघार पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है, इसमें हम लोग कुछ नहीं बोल सकते हैं.


वहीं पार्टी के विधायक और सरकार का समर्थन कर रहे विधायकों द्वारा मंत्रियों पर पैसे लेनदेन के आरोप पर पीसी शर्मा ने कहा कि यह सब बीजेपी की प्रायोजित खबरें हैं. बीजेपी वाले कहते रहते हैं कि हम कांग्रेस को तोड़ लेंगे, इसलिए इन खबरों को फैलाते रहते हैं. हमारी जानकारी में नहीं है कि कोई विधायक इस तरह के आरोप लगा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details