भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे हैं, एक बार फिर उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पिछली सरकार अगर खाली खजाना छोड़कर गई थी, तो उन्हें ही सत्ता मे रहने देते. पूर्व सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि 'शिवराज सिंह चौहान की तो अब उनकी पार्टी में ही कोई नहीं सुनता'.
शिवराज की तो उनकी पार्टी में कोई सुनवाई नहीं- जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा - shivraj singh chauhan
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उनके बयान पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. शर्मा ने कहा है कि 'शिवराज की तो अब उनकी पार्टी में ही कोई सुनवाई नहीं होती है'.
साथ ही उन्होंने कहा कि, सत्ता में आना-जाना मध्य प्रदेश के साढ़े सात करोड़ जनता तय करती है. ये शिवराज सिंह चौहान तय नहीं करते हैं. उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान को तो उनकी पार्टी से भी बाहर कर दिया गया है. चौहान की मर्जी का तो अध्यक्ष भी नहीं बनाया गया.
वही मंत्री ने राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को क्लीन चिट दिए जाने की खबरों पर कहा है कि, 'इस मामले में केवल भारतीय जनता पार्टी ने गुमराह करने की कोशिश की है, राजगढ़ की जो कलेक्टर हैं वो बहुत बहादुर हैं. निधि निवेदिता को जांच में क्लीन चिट मिलना ही चाहिए था'.