मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दलित महिला की हत्या को लेकर सियासत तेज, मंत्री पीसी शर्मा ने की कार्रवाई करने की बात - भोपाल

सतना में हुई घटना को लेकर विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि गृहमंत्री ने मामला संज्ञान में लिया है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Jul 23, 2019, 9:22 PM IST

भोपाल। सतना जिले के ग्रामीण इलाके में गांव के दबंगों द्वारा एक दलित महिला को जिंदा आग के हवाले कर देने का मामला तूल पकड़ने लगा है, एक ओर जहां बीजेपी मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर हावी हुई है तो वहीं कांग्रेस के मंत्री बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इस मामले को लेकर गृहमंत्री ने जहां मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है.

कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने दलित महिला की हत्या के मामले में कार्रवाई करने की बात कही है

सतना में हुई घटना को लेकर विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि गृहमंत्री ने मामला संज्ञान में लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसे सजा दी जाएगी. वहीं इस मामले पर यदि कोई अधिकारी की लापरवाही भी सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

अनुसूचित जनजाति की महिला को जिंदा जलाने के मामले को गंभीर बताते हुए, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कमलनाथ सरकार के राज में मध्यप्रदेश के लगभग सभी थाने नीलाम हो रहे हैं, गरीब, अनुसूचित जाति, किसानों की जान जा रही है लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है, कानून व्यवस्था भी लगभग फेल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details