मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी, मंत्री पीसी शर्मा ने लिया हालात का जायजा - naya basera

राजधानी से भारी बारिश से प्रभावित निचले इलाकों का मंत्री पीसी शर्मा ने जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश भी दिए.

निचली बस्तियों में भरा बारिश का पानी

By

Published : Jul 30, 2019, 10:03 AM IST

भोपाल| राजधानी में सोमवार रात शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह भी जारी रही. लगातार हो रही तेज बारिश से जलस्तर में इजाफा हुआ है, तो वहीं निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निचली बस्तियों में पानी भर गया है. मंत्री पीसी शर्मा हालात का जायजा लेने के लिए नया बसेरा पहुंचे.

निचली बस्तियों में भरा बारिश का पानी


राजधानी के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित नया बसेरा क्षेत्र के आसपास के नालों के उफान पर आ जाने की वजह से बारिश का पूरा पानी इस इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में घुस आया है. लगातार हो रही तेज बारिश से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए देर रात मंत्री पीसी शर्मा खुद नया बसेरा पहुंचे. उन्होंने इस पूरे क्षेत्र का मुआयना किया, साथ ही लोगों को सुरक्षित जगह पर रुकवाने की व्यवस्था भी की. मंत्री पीसी शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर को भी तुरंत मौके पर बुलाया, साथ ही अन्य विभागों के भी अधिकारियों को रात में ही लोगों को राहत पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details