भोपाल। सूबे की सियासत इस वक्त गरमाई हुई है. राज्यपाल ने कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए फिर पत्र लिखा है. जिस पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि राज्यपाल के अचानक इस तरह फ्लोर टेस्ट के लिए कहना हैरान करने वाला है. इससे लगता है कि उन पर किसी तरह का दबाव है.
गवर्नर के पत्र से मंत्री पीसी शर्मा को डर !, कहा- ये हैरान करने वाला फैसला - कमलनाथ सरकार
राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट के लिए पत्र लिखा है. जिस पर कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि गवर्नर पर कोई दबाव है.
मंत्री पीसी शर्मा
बता दें मध्यप्रदेश में सियासी गतिरोध जारी है. एक तरफ बीजेपी ने बहुमत परीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं कांग्रेस बीजेपी पर फ्लोर टेस्ट को लेकर लगातार निशाना साध रही है.