भोपाल। प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्रीय बजट 2020 के बारे में बयान देते हुए कहा कि ये प्रदेश सरकार की योजनाओं की कॉपी है. उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है कि केंद्र ने मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं की नकल की हो.
बजट-2020 कमलनाथ सरकार की योजनाओं की कॉपीः पीसी शर्मा
मोदी सरकार 2.0 के बजट 2020 पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बजट को देखकर ऐसा लग रहा कि जैसे कमलनाथ सरकार की नकल की गई हो.
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि किसान ऋण माफी, किसानों की आय बढ़ाने के मामलों पर काम कमलनाथ सरकार पहले से ही कर रही है. इसके अलावा चाहे युवाओं को रोजगार देने की बात हो या शिक्षा नीति कमलनाथ सरकार पहले से ही ये सब कर रही है.
वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पहले भी केंद्र सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कहीं गई थी. जो आज तक चिन्हित नहीं हुए है. रोजगार मिलने की जगह 1 करोड़ लोगों के रोजगार छिन चुके हैं. वहीं सांची में आदिवासी संग्रहालय के सवाल पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि वहां बौद्ध संग्राहलय बनना चाहिए, न कि आदिवासी संग्रहालय.