मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फ्लोर मैनेजमेंट में मुख्यमंत्री कमलनाथ माहिर, हमारी सरकार पूरी तरह सुरक्षित, कर्नाटक से सफल होकर आएंगे कमलनाथः पीसी शर्मा - पीसी शर्मा

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि सीएम कमलनाथ फ्लोर मैनेजमेंट की माहिर शख्सियत हैं. हमारा घर पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए वे कर्नाटक का मामला देख रहे हैं.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Jul 16, 2019, 11:46 PM IST

भोपाल। एक तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी सरकार बचाने चुनौती है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री को आलाकमान ने कर्नाटक की गठबंधन सरकार बचाने की जिम्मेदारी सौंपी है, इन दिनों मुख्यमंत्री कर्नाटक में हैं और वहां कि सरकार बचाने की कवायद में जुटे हैं.


इस मामले में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि सीएम फ्लोर मैनेजमेंट की माहिर शख्सियत हैं. हमारा घर पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए वे कर्नाटक का मामला देख रहे हैं और अभी कर्नाटक में कुछ हुआ नहीं है, वो वहां से भी सफल होकर लौटेंगे.

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा फ्लोर मैनेजमेंट में मुख्यमंत्री कमलनाथ माहिर


जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री तो हैं ही,साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, इसके अलावा यूपीए-2 सरकार में वह संसदीय कार्य मंत्री रहे हैं. कमलनाथ फ्लोर मैनेजमेंट की माहिर शख्सियत हैं. निश्चित तौर पर कहीं पर भी कुछ भी होता है, तो वह उनके संज्ञान में होता है और आलाकमान के निर्देश पर वह अहम भूमिका अदा करते हैं.


मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है. यहां हमारे विधायक सब एकजुट हैं और विधायक दल की बैठक के दौरान साफ तौर पर वे कहना चाहते थे कि वे सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि, जहां तक प्रदेश सरकार की बात है तो हमारा घर सुरक्षित है, इसलिए मुख्यमंत्री कर्नाटक का मामला देख रहे हैं और कर्नाटक में अभी कुछ हुआ नहीं है, कर्नाटक से भी वे सफल होकर लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details