मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब की उप दुकान खोलने पर बोले पीसी शर्मा, 'जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिया फैसला' - भोपाल न्यूज

शराब की उप दुकानें खोलने के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विरोध कर रहे है. जिसपर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जवाब पेश किया है. पीसी शर्मा का कहना है कि सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया है.

Minister PC Sharma hit back at BJP
मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर किया पलटवार

By

Published : Jan 10, 2020, 4:52 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में शराब की उप दुकानें खोले जाने के फैसला का विरोध किया है. जिसपर कमलनाथ सरकार ने जवाब पेश किया है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश में 400 नई शराब की दुकानें खोली गई थी. उनका कहना है कि शराब दुकान खोलने का फैसला सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिया है. क्योंकि अभी लोग अवैध रूप से शराब खरीद कर पीते हैं. इससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान पहुंच रहा है.

मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर किया पलटवार

पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त है और उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. शराब की अवैध बिक्री को खत्म करने के लिए 31 दिसंबर तक 672 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें से 94 को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. कार्रवाई के दौरान 8 करोड रुपए से ज्यादा की शराब जबकि गई और 240 वाहनों को भी जब्त किया गया है.

पीसी शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में 400 नई शराब की दुकानें खोली थी. लेकिन सरकार ने एक भी नई दुकान नहीं खोली. जहां तक शराब की दुकान खोले जाने का मामला है तो यह लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह कोई ऐसा विषय नहीं है जिस पर बीजेपी इतना हो हल्ला मचा रही है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने निर्धारित दूरी पर शराब की उप दुकान खोले जाने का फैसला किया है. इसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी हो गई है. 4 जनवरी को हुई कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में इस पर सरकार पहली ही मोहर लगा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details