मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व सीएम पर किया पलटवार, कहा- नेहरू के पैरों की धूल भी नहीं शिवराज - शिवराज सिंह चौहान विवादित बयान

शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर दिए विवादित बयान पर मंत्री पीसी शर्मा ने तीखी टिप्पणी की है.

शिवराज सिंह और पीसी शर्मा

By

Published : Aug 12, 2019, 6:28 PM IST

भोपाल। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो शिवराज सिंह नेहरू के पैरों की धूल भी नहीं है. इससे पहले शिवराज ने कश्मीर समस्या के लिए जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया था.

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में पंडित नेहरू 10 साल से ज्यादा जेल में रहे, मोतीलाल नेहरू ने आनंद भवन देश को दिया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जेल में रहीं. गांधी परिवार का बलिदान देश के लिए त्याग है. पीसी शर्मा ने कहा कि आज जो मॉर्डन इंडिया है, वह नेहरू की देन है.

शिवराज सिंह पर मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया


पीसी शर्मा ने कहा आज जो देश की बड़ी- बड़ी कुर्सियों पर बैठकर बाते कर रहे हैं, वह सब पंडिता जवाहर लाल नेहरू की देन है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की बयानबाजी शिवराज सिंह ने की है, वे पंडित नेहरू के धूल के बराबर भी नहीं हैं. बता दें शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाए जाने के बाद बयान देते हुए कहा कि, पंडित नेहरू के चलते ही जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद- 370 लगाया गया था. पंडित नेहरू का शेख अब्दुल्ला से विशेष प्रेम था, इस बात के लिए वह अपराधी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details