भोपाल| मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत रामेश्वरम जाने वाली श्रद्धालु की स्पेशल ट्रेन को जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन से भोपाल, रायसेन और विदिशा जिले से करीब एक हजार श्रद्धालु रवाना हुए. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले मंत्री पीसी शर्मा ने बोगियों में पहुंचकर श्रद्धालुओं का पुष्प हारों से स्वागत किया और सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.
मंत्री पीसी शर्मा ने रामेश्वरम जाने वाली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी - भोपाल न्यूज
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने रामेश्वरम जाने वाली श्रद्धालुओं की स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले पीसी शर्मा ने बोगियों में पहुंचकर श्रद्धालुओं का पुष्प हारों से स्वागत किया और सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.
पीसी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हर साल प्रदेशवासियों को तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाता है. उसी कड़ी में आज हबीबगंज से रामेश्वरम धाम के लिए श्रद्धालुओं को रवाना किया गया है. इस यात्रा के लिए लगभग एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु रवाना हुए हैं.
वहीं पीसी शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन काफी सादगी के साथ मनाया जाएगा. किसी भी तरह का पोस्टर बैनर नहीं लगाया जाएगा. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी लोग अनाथ आश्रम में पहुंचकर वृद्धों के साथ उनके जन्मदिन मनाएंगे. साथ ही मंदिरों में भी पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है.