भोपाल। कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के विधायक पार्टी से असंतुष्ट हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि कई विधायक सीएम कमलनाथ के संपर्क में हैं. यदि अगली बार फ्लोर टेस्ट हुआ तो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आने वाले विधायकों की लाइन लग जाएगी.
बीजेपी के विधायक पार्टी से हैं असंतुष्ट, पार्टी में नहीं है आंतरिक लोकतंत्र की जगह- पीसी शर्मा - जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के विधायक पार्टी से असंतुष्ट हैं.बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है.
पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि बीजेपी में लोकतंत्र नाम की कोई जगह नहीं है. उनके नेता जब यह कहते हैं कि 24 घंटे में सरकार गिरा देंगे, तो यह उनका अंहकार बोलता है. बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है, जिससे कई विधायक असंतुष्ट हैं. जिसके बाद वो लोग धीरे- धीरे बाहर आ रहे हैं.