मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के श्वेतपत्र की मांग पर मंत्री पीसी शर्मा का पलटवार , कहा- पहले जारी करेंगे 15 साल का काला पत्र - मुख्यमंत्री कमलनाथ

शिवराज सिंह चौहान ने सरकार से बाढ़ को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है, पूर्व मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 'पहले उनकी सरकार के दौरान हुए काले कारनामों को उजागर किया जाएगा'.

मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Sep 18, 2019, 5:35 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के मध्य प्रदेश में बाढ़ को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है, शर्मा ने कहा कि 'पहले 15 साल का काला पत्र जारी करेंगे, काले कारनामे उजागर करेंगे, डंपर कांड में नए इनपुट मिले हैं वे तथ्य जल्द उजागर करेंगे.'

श्वेत पत्र पर मंत्री पीसी शर्मा का जवाब


शिवराज सिंह चौहान के मंत्रियों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाने के आरोपों पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि हमारे तमाम मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद सीएम हाउस में एक कंट्रोल रूम बना रखा है, जहां पर बाढ़ क्षेत्र का पूरा इनपुट आ रहा है. जानकारी लेने के बाद सीएम ने गेहूं बांटने से लेकर तमाम निर्देश बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिए जा चुके हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नौटंकी कर रहे हैं और बारिश पर राजनीति कर रहे हैं.

मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि 45 हजार बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत कैम्प में भेजा जा चुका है, जबकि 3 लोगों को एयरलिफ्ट कर भी बचाया गया है. गौरतलब है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. बाढ़ को लेकर ही शिवराज सिंह चौहान ने श्वेत पत्र जारी करने की सरकार से मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details