भोपाल। मध्य प्रदेश को लगातार छठवीं बार कृषि कर्मण अवार्ड मिलने पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम कमलनाथ को बधाई दी है, इसके साथ ही होशंगाबाद और नरसिंहपुर जिले में महिलाओं को कृषि क्षेत्र में अव्वल आने पर सम्मान दिया गया है. वहीं किसानों के लिए यूरिया की किल्लत से मुक्ति के लिए सरकार ने नैनो कंसेप्ट के तहत अब एक पूरी यूरिया के बराबर एक बोतल नैनो यूरिया देने का प्रयोग शुरु किया है.
मध्यप्रदेश को छठवीं बार मिला कृषि कर्मण अवार्ड, मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम को दी बधाई - Nano Concept
मध्य प्रदेश को लगातार छठवीं बार कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसके लिए मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम कमलनाथ को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नैनो यूरिया देने का प्रयोग शुरु कर रही है.
पीसी शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नया प्रयोग करते हुए अब नैनो यूरिया का कंसेप्ट शुरू किया है. जिसके तहत एक बोरी के बराबर एक बोतल नैनो यूरिया किसानों को दिया जाएगा. इससे यूरिया खराब होने की समस्या से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मिशन-2025 को लेकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, इसको लेकर सीएम कमलनाथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगे. वहीं संजीवनी क्लीनिक और सेंटर पैथोलॉजी लैब को लेकर भी सरकार प्रयोग शुरु कर रही है, तो वहीं मसालों की खेती करने वाले किसानों को भी 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए सरकार ने प्रोजेक्ट तय किया है.
बता दें प्रदेश को कृषि कर्मण अवार्ड से नवाजा जाना वाकई मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी उपलब्धि है, हालांकि एक तरफ जहां कृषि कर्मण अवार्ड से मध्य प्रदेश को नवाजा गया है. वहीं सबसे ज्यादा किसानों के नाम पर राजनीति भी होती है और किसानों के मुद्दे को लेकर ही दोनों राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रोटियां सेंकते हैं.