मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान, कहा- फ्लोर टेस्ट हुआ तो बीजेपी विधायक बदलेंगे पाला

मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच प्रदेश के जमसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट हुआ तो बीजेपी विधायक पाला बदल लेंगे.

Minister PC Sharma big statement about floor test
पीसी शर्मा का बड़ा बयान

By

Published : Mar 8, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 3:17 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापठक के बीच कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट की स्थिति बनी तो कई बीजेपी विधायक कांग्रेस का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है. निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा वापस आ चुके हैं और बाकी तीनों कांग्रेस विधायक भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं.

पीसी शर्मा का बड़ा बयान

लोकतंत्र का गला घोंट रही है बीजेपी

पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता चुना है, जिसे अस्थिर कर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की जा रही है. पिछले एक साल में कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से विकास के कार्यों को गति दी है, उससे बीजेपी परेशान हैं.

फ्लोर टेस्ट में बीजेपी विधायकों का मिलेगा समर्थन

उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर अपनी आस्था जता दी है. जल्द ही बाकी तीनों कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग, बिसाहू लाल और रघुराज भी जल्द भोपाल लौटेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों की एक जुटता दिखाई देगी और यदि फ्लोर टेस्ट की नौबत आई तो दो कांग्रेस विधायकों के अलावा बीजेपी के भी कुछ विधायक सरकार को समर्थन देंगे.

बदले की भावना से नहीं हुई कोई कार्रवाई

बीजेपी विधायक संजय पाठक के रिसार्ट पर कार्रवाई के मामले में उन्होंने कहा कि यह बदले की भावना से की गई कार्रवाई नहीं है, कई दिनों से इसकी जांच चल रही थी इसके अलावा भी जो पिछले दिनों कार्रवाई हुई है, वह भी विभिन्न एजेंसियों की जांच और कोर्ट के आदेश पर ही की गई हैं.

Last Updated : Mar 8, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details