भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर जारी है. मध्यप्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घमंड से कांग्रेस का नुकसान हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी चाहती तो पहले ही मैनेज कर लेती, केवल तीन-चार लोगों को ही मैनेज करने की बात थी. कमलनाथ के घमंड के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरी है.
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कांग्रेस पर किया वार, कहा- कमलनाथ के घमंड की वजह से गिरी सरकार - Madhya Pradesh by election
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि कमलनाथ के घमंड के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरी है.
मध्य प्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती तो पहले ही मैनेज कर लेती, केवल कुछ लोगों को ही मैनेज करने की बात थी. उन्होंने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ के घमंड के चलते ही सरकार गिरी है और कमलनाथ के घमंड के कारण ही कांग्रेस को ये नुकसान उठाना पड़ा है. मंत्री ने कहा कि लकड़ी की हांडी एक बार चढ़ती है, कांग्रेस को एक मौका जनता दे चुकी है, लेकिन अब दूसरा मौका नहीं मिलेगा.