भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं सिंधिया समर्थक इमरती देवी को एक बार फिर वही जिम्मेदारी मिली है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में इमरती देवी ने अपना प्राथमिकताएं बताई, साथ ही कुपोषण को खत्म करने के लिए काम करने की बात कही है.
मंत्री इमरती देवी ने मध्यप्रदेश में कुपोषण की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि, प्रदेश से कुपोषण दूर करने के लिए अच्छा पोषण उपलब्ध कराया जाएगा. कुपोषित बच्चों को अंडे दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इस संबंध में वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगी और जो बच्चे अंडे नहीं खाते हों उन्हें फल उपलब्ध कराया जाएगा.
इमरती देवी ने कहा कि, कमलनाथ सरकार के दौरान भी उन्होंने 15 महीने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाली थी. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ियों को मजबूत करने का काम किया. आंगनबाड़ियों में प्ले स्कूल खोलने और आंगनबाड़ियों को स्मार्ट बनाने की पहल की थी, अभी इस काम को वे आगे बढ़ाएंगी.