भोपाल। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण और नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह 22 जुलाई को खाद्य प्रसंस्करण, नर्मदा घाटी विकास विभाग और एमपी एग्रो के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा करेंगे.
नर्मदा घाटी विकास विभाग के अफसरों के साथ मंत्री भारत सिंह कुशवाह करेंगे बैठक - मंत्री भारत सिंह कुशवाह
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण और नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह खाद्य प्रसंस्करण, नर्मदा घाटी विकास विभाग और एमपी एग्रो की बैठक करेंगे. बैठक में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी.
राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह मंत्रालय में दोपहर 12.30 बजे खाद्य प्रसंस्करण विभाग की बैठक करेंगे. दोपहर बाद 3.45 बजे नर्मदा घाटी विकास भवन में नर्मदा घाटी विकास और शाम 5.30 बजे मंत्रालय में एम पी एग्रो की समीक्षा करेंगे.
राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत कोविड-19 के सम्बन्ध में विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा के साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी होगी. उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्कण, नर्मदा घाटी विकास और एमपी एग्रो के भावी कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन की रणनीति और विभागीय प्राथमिकताओं को भी बैठक में तय करेंगे.