मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा साधू-संत हैं पूजा-पाठ करें, अवैध खनन रोकना सरकार का कामः खनिज मंत्री - illegal mining

खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कंप्यूटर बाबा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे साधु-संत हैं, पूजा- पाठ करें. अवैध खनन पर नियंत्रण करने का काम सरकार का है. जो खनिज विभाग कर रहा है.

खनिज मंत्री ने कसा कंप्यूटर बाबा पर तंज

By

Published : Nov 24, 2019, 3:13 PM IST

भोपाल। कंप्यूटर बाबा आजकल अपनी टोली के साथ नर्मदा किनारे घूम रहे हैं. जिस पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कंप्यूटर बाबा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साधु-संत हैं, पूजा-पाठ करें, लेकिन अवैध खनन को रोकने की नीति बनाने और कार्रवाई करने का काम सरकार का है, जो खनिज विभाग कर रहा है.

खनिज मंत्री ने कसा कंप्यूटर बाबा पर तंज

खनिज मंत्री ने कंप्यूटर बाबा पर साधा निशाना
खनिज मंत्री ने कहा कि अभी तक रेत खनन को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं थी, लेकिन सरकार रेत खदानों के लिए नई नीति लेकर आई है. टेंडर होने के बाद अवैध खनन पर रोक लगेगी. कंप्यूटर बाबा के टोली बनाकर नर्मदा किनारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कंप्यूटर बाबा साधु-संत हैं. बाबा पूजा-पाठ करें, मार्गदर्शन दें. घाट पर टोली लेकर जाएं, लेकिन अवैध खनन पर नियंत्रण करने का काम सरकार का है. इसके लिए सरकार ने नीति बनाई है और अवैध खनन पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है.

रेत खदानों की नीलामी के लिए 26 तक भरे जाएंगे टेंडर
रेत खनन की नई पॉलिसी लागू होने के बाद रेत खदानों की नीलामी के लिए संभाग वार टेंडर भरे जाएंगे. 26 नवबंर तक निविदा प्रस्तुत की जाएगी. जिसके बाद समभाव बार टेक्निकल बिड खोली जाएगी. 27 नवबंर को भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग में टेंडर की टेक्निकल बिड खोली जाएगी. 7 दिसबंर से वित्तीय बिड खोली जाएगी. मंत्री के मुताबिक अभी तक प्रदेश को रेत खनन से 70 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा. उम्मीद है कि अब सरकार को इससे करीब 1000 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details