मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के पहले माइक्रोबॉयोलॉजी लैब का मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया लोकार्पण, एक ही जगह मिलेगी सारी सुविधाएं - भोपाल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने आज प्रदेश की पहली माइक्रोबायोलॉजी लैब का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में मल्टी लेवल पार्किंग का भी लोकार्पण किया गया

By

Published : Feb 24, 2019, 1:02 AM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने आज प्रदेश की पहली माइक्रोबायोलॉजी लैब का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में मल्टी लेवल पार्किंग का भी लोकार्पण किया गया. इस दौरान मंत्री साधौ ने कहा कि एक ही छत के नीचे बीमारियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट उपलब्ध होगी , यह प्रदेश की जनता के लिए बहुत अच्छी बात है.

उन्होंने कहा कि मरीजों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिल पाएंगी. साथ ही यहां पर रिसर्च भी की जाएगी जो स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होगी. साथ ही राज्य में कैंसर के इलाज की यूनिट लगाने पर हुई देरी के बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि जितना जल्दी होगा उसे लगाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए चाहे केंद्र सरकार से या राज्य सरकार से लड़ना पड़े तो लड़ूगी.


दोनों सरकारों के सहयोग से प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जानी की बात कही. इसके अलावा पिछले दिनों चिकित्सा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जो मुद्दे उठाए थे. उस पर मंत्री साधौ ने कहा कि इस बात को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर जल्द उनकी समस्याओं का हल निकाला जाएगा. बता दें इस बहुमंजिला वाहन पार्किंग में करीब 201 चार पहिया और 215 दुपहिया वाहन को पार्क करने की व्यवस्था है.

गौरतलब है कि अभी तक राजधानी की हमीदिया अस्पताल में मरीजों को जांच के लिए अलग-अलग इमारतों के चक्कर काटने पड़ते थे, पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस बिल्डिंग में पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री शामिल है. यहां पर मरीजों के सैंपल कलेक्शन और उनकी रिपोर्ट देने दोनों का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details