भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने आज प्रदेश की पहली माइक्रोबायोलॉजी लैब का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में मल्टी लेवल पार्किंग का भी लोकार्पण किया गया. इस दौरान मंत्री साधौ ने कहा कि एक ही छत के नीचे बीमारियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट उपलब्ध होगी , यह प्रदेश की जनता के लिए बहुत अच्छी बात है.
उन्होंने कहा कि मरीजों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिल पाएंगी. साथ ही यहां पर रिसर्च भी की जाएगी जो स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होगी. साथ ही राज्य में कैंसर के इलाज की यूनिट लगाने पर हुई देरी के बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि जितना जल्दी होगा उसे लगाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए चाहे केंद्र सरकार से या राज्य सरकार से लड़ना पड़े तो लड़ूगी.