भोपाल। ये पहला मौका नहीं है, जब मंत्रियों ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया हो. एक तरफ जहां सज्जन सिंह वर्मा कहते हैं कि, अधिकारी मनमानी करते हैं. तो वहीं कमलनाथ के मंत्री वचन पत्र के वादे पूरे नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की बात कर रहे हैं. जिस पर भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है.
सीएम कमलनाथ देना चाहिए सज्जन सिंह वर्मा के बयान का स्पष्टीकरण पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने मंत्रियों के बयानों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि, सीएम को सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए या फिर उसका खंडन करना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि, 'सज्जन सिंह वर्मा ने जो कहा वो चिंताजनक है, यह प्रदेश हित में नहीं है'.
वहीं आईफा अवॉर्ड में कड़कनाथ परोसने पर सारंग ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, 'इस प्रदेश का दुर्भाग्य है कि, पूरी सरकार आईफा के ठुमके लगाने में व्यस्त हो गई है. उन्हें हीरो हीरोइन की चिंता है, जबकि कमलनाथ सरकार को कुपोषित बच्चों को क्या परोसा जाए, इसकी चिंता करनी चाहिए'.
ये सरकार ग्लैमर की सरकार है, इसका गरीबों से कोई लेना- देना नहीं है. वहीं सिंधिया को हाशिए पर रखने के मामले में विश्वास सारंग का कहना है कि, जिस तरीके से दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात हो रही है, यह सामान्य मुलाकात होती तो चर्चा का विषय नहीं बनती, दोनों समकक्ष नेता हैं अगर उनकी मुलाकात सुर्खियां बन रही हैं तो दाल में जरूर कुछ काला है या हो सकता है पूरी दाल ही काली हो.