भोपाल। विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शामिल होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस धोखे की राजनीति करती है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, ये लोग कॉरपोरेट और लग्जरी राजनीति करने के आदी हैं, जो लोग सोफाकम ट्रैक्टर पर बैठकर किसानों के बीच जाते हैं और वोट मांगते हैं, लेकिन इस उपचुनाव में किसान कांग्रेस के झांसे में नहीं आएंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस लिखित और मौखिक झूठ बोलती है.
लिखित और मौखिक झूठ बोलने की राजनीति करती है कांग्रेस: मंत्री नरोत्तम मिश्रा - minister narottam mishra
एमपी में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी. बीजेपी कार्यालय में एक अहम बैठक में शामिल हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर झूठ बोलने की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस की तरफ से बदनावर सीट पर प्रत्याशी बदलने पर नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, कांग्रेस में पेंच फंसा हुआ है. कमलनाथ को तीन-तीन सर्वे के बाद भी अपने प्रत्याशियों को बदलना पड़ रहा है. इससे साफ जाहिर है कि, कांग्रेस में एकमत नहीं है, उसमें गुटबाजी है. अभी तो फॉर्म भरना शुरू हुए हैं, फॉर्म भरने के बाद देखिए और कितने लोग बदलेंगे. कांग्रेस ने बदनावर सीट के लिए अभिषेक सिंह टिंकू को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन आज बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू की जगह कमल सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है.