भोपाल।प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर कमलनाथ (Kamalnath) द्वारा लगातार निशाना साधे जाने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने पलटवार किया है. गृहमंत्री ने कहा कि जो कमलनाथ अपने 15 महीनों की सरकार की एक उपलब्धि नहीं गिना सकते, वह प्रदेश सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. प्रदेश सरकार को योजनाओं की सफलता के लिए कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. दो नवंबर को जनता का सर्टिफिकेट बीजेपी (BJP) को मिल जाएगा.
सरकार दिला रही जमीन का हक
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी गरीबों को मुफ्त में जमीन का टुकड़ा देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 27 सितंबर को इस संबंध में घोषणा की थी और 28 अक्टूबर को लेकर राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए. गृहमंत्री ने कहा कि यही सरकार और सरकार में अंतर होता है. कमलनाथ अपनी 15 महीने की सरकार में एक भी योजना की उपलब्धि नहीं गिना सकते और अब वही प्रदेश सरकार की येाजनाओं पर निशाना साध रहे हैं.