मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive: 2 अक्टूबर तक आएगी बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट! ग्वालियर-चंबल पर होगा बीजेपी का कब्जा- नरोत्तम मिश्रा - राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने सभी 28 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. अगले 2 दिनों में पार्टी उपचुनाव में उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. साथ ही उन्होंने बड़ा दावा किया कि ग्वालियर चंबल अंचल की सभी 16 सीटें इस बार बीजेपी के खाते में जाएगी.

narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Sep 30, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:40 PM IST

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 28 सीटों को लेकर मंथन किया गया. बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि, जल्द ही उपचुनाव में उम्मीदवारों के नाम का एलान हो जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिया फीडबैक

दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने एक-एक सीट पर किस तरीके से काम करना है, इसको लेकर रणनीति तय की है. करीब 2 घंटे चली इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री शामिल हुए हैं. भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश उपचुनाव के संयोजक भूपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अलावा कई प्रमुख नेता शामिल हुए. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से कहा कि, ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण थी. एक-एक सीट को लेकर सभी नेताओं ने चर्चा की गई है कि किस तरीके से बूथ स्तर तक सम्मेलन करना है. गृहमंत्री ने कहा कि, कार्यकर्ताओं को जीत के लिए प्रेरित करते हुए हमें सभी 28 में से 28 सीटों को जीतना है.
ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटों पर जीत का दावा
नरोत्तम मिश्रा का इस उपचुनाव में एक बार फिर दबदबा देखने को मिल सकता है. क्योंकि यह वही नेता हैं, जिन्होंने सत्ता परिवर्तन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मैनेजमेंट में माहिर माने जाने वाले नरोत्तम मिश्रा अब ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर भी अपना मैनेजमेंट दिखाएंगे. आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने 28 सीटों पर लगभग उम्मीदवारों की सूची बना ली है, जिसमें कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नेताओं के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं, तो वहीं कुछ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विचार कर रही है.

2 अक्टूबर तक होगा उम्मीदवारों का एलान

पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो बीजेपी उपचुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट 2 अक्टूबर तक जारी कर सकती है. इसमें अधिकांश सीटों पर वही चेहरे देखने को मिलेंगे जो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं. कोई बड़ी अड़चन ना आई तो 10 अक्टूबर तक पार्टी अपने सारे प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details