मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई, कहा- मजदूरों के संयम को सलाम - मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मजदूर दिवस के मौके पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मजदूरों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, प्रदेश के मजदूरों के संयम को वे सलाम करते हैं. संकट की इस घड़ी में भी मजदूरों ने काफी संयम बरता है.

minister-narottam-mishra-congratulate-labour-on-international-labour-day
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : May 1, 2020, 12:24 PM IST

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूरों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि, संकट की इस घड़ी में मजदूरों के संयम को वे सलाम करते हैं. आज प्रदेश में मनरेगा के जरिए करीब 8 लाख मजदूरों को रोजगार देने की पहल की जा रही है. उन्होंने कहा, प्रदेश की शिवराज सरकार को दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की चिंता है. लिहाजा उन्हें वापस लाने की पहल भी शुरु हो चुकी है. इसी कड़ी में राजस्थान से मजदूरों को वापस लाया गया है.

मजदूरों के हितों को ध्यान रख रही प्रदेश सरकार

किसानों लिए काम कर रही शिवराज सरकार

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान का ही प्रस्ताव था कि, गेहूं की खरीदी शुरु की जाए. इस दौरान कहा जा रहा था कि, मंडियों में भीड़ होगी, भगदड़ मच जाएगी. लेकिन आज करीब 28 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है. इसकी पहल छोटे किसानों से शुरु की गई थी. जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है.

किसान का बेटा संभाल रहा प्रदेश की कमान

उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से उपजे संकट से प्रदेश को उभारने की हर मुमकिन कोशिश में जुटी हुई है. जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details