मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में कोई डैमेज नहीं, कांग्रेस में शामिल हुए सभी नेता चले हुए कारतूस: मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस जिन नेताओं को पार्टी में शामिल करवा रही है, वो सभी चले हुए कारतूस हैं.

narottam-mishra
मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jun 8, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 7:40 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने से बिल्कुल नहीं चूक रहे हैं. मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने को लेकर तंज कसते हुए, कहा कि कांग्रेस सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रहेगी. जमीन पर जाकर काम नहीं करेंगे, क्योंकि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब जमीन पर गए नहीं अब क्या जाएंगे.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा
वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी पर संविधान की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाए गए थे, इस पर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस खुद रोज नेताओं को शामिल करवाने में जुटी हुई है. कांग्रेस जिन नेताओं को पार्टी में शामिल करवा रही है, वो सभी चले हुए कारतूस हैं.डैमेज नहीं तो कंट्रोल क्यों ?ग्वालियर में बीजेपी नेताओं के घर जाकर मुलाकात करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पार्टी में कोई डैमेज नहीं हुआ है, तो कंट्रोल करने की आवश्यकता नहीं है. अपने बड़े नेताओं से मुलाकात और आशीर्वाद लेने गया था.
Last Updated : Jun 8, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details