भोपाल।प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बजेपी प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक से निकले पीएचई मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 27 सींटों को जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक तरफ सिंधिया और शिवराज जैसी राम लखन की जोड़ी है, वहीं दूसरी ओर कमलनाथ और दिग्विजय की छोटे मियां-बड़े मियां जैसी जोड़ी है, ऐसे में बीजेपी सभी27 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
शिवराज-सिंधिया की जोड़ी राम-लखन जैसी, सभी सीटों पर जीतेगी पार्टी: मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया - Shivraj and Scindia pair
प्रदेश के पीएचई मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सिंधिया और शिवराज की जोड़ी को राम-लखन की जोड़ी बताया, जबकि कमलनाथ और दिग्विजय को छोटे मियां-बड़े मियां की जोड़ी करार दिया. पढ़िए पूरी खबर..
सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार में पीएचई मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का कहना है कि मुख्यमंत्री ने सब को आदेशित किया है कि क्षेत्र में जाएं और काम करें. विधानसभा क्षेत्रों में नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. ये सिर्फ कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है, क्योंकि कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं है, इस लिए ऐसे षणयंत्र रच रही है.
रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यलय में बैठक आयोजित हुई, जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों और सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर 27 में से 27 सीटें जीतना है, क्योंकि ये जलवा और रुतवा तभी तक है जब तक सरकार है. इसलिए इसका उपयोग करो और जनता के बीच जाओ. सब कुछ भूलकर उपचुनाव के मैदान में उतरना है, रिजल्ट 100 फीसदी आना चाहिए.