भोपाल। अपनी परंपरागत गुना लोकसभा सीट से चुनाव हार चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की लगातार मांग उठ रही है. लेकिन अब उनके गुट के मंत्री प्रभु राम चौधरी ने एक कदम आगे बढ़कर कहा है कि यदि सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष बने तो यह कांग्रेस का सौभाग्य होगा.
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया डायनामिक पर्सनालिटी हैं. वह ऐसे नेता हैं जिनकी जनता के बीच बहुत अच्छी छवि है, उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फैसला पार्टी आलाकमान को करना है.
मंत्री ने सिंधिया को डायनामिक पर्सनालिटी बताया
गुना संसदीय सीट से चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्थिति थोड़ी कमजोर हुई है. यही वजह है कि सिंधिया को प्रदेश संगठन की कमान सौंपने की चर्चा जोर पकड़ रही है. सरकार में सिंधिया समर्थक मंत्री लगातार दबाव बना रहे हैं. खासतौर से मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बाद सिंधिया समर्थक मंत्री लगातार बैठक कर उन्हें अध्यक्ष बनाने की बात कर रहे हैं.
कैबिनेट की बैठक में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा सीएम के साथ उलझने के बाद सिंधिया गुट के चार मंत्री राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले पर जुटे. हालांकि ऐसे किसी मामले से मंत्री प्रभुराम ने कुछ कहने से इंकार किया.